बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ : धनबाद पुलिस ने बाइक के साथ 3 आरोपी युवकों को दबोचा

Edited By:  |
bike chor giroh ka bhandafore

धनबाद : जिला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में धनबाद शहर से 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धनबाद थाना में डीएसपी लॉ ऑर्डर नौशाद आलम ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जो धनबाद शहर से मोटरसाइकिल चोरी कर बलियापुर में कम दाम में बेचते थे. पुलिस ने विकास राम को पकड़ा और उसके बयान तथा निशानदेही पर उसके घर से एक हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की. वहीं इसके अलावाउसके दोस्त लाल कुरैशी के घर से एक और पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई जबकि तापस खड़काबाद के घर से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

एक मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो जिसका चेचिस नंबर घिसा हुआ है -JA06ERKGJ18642

दूसरा मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो जिसका चेचिस नंबर घिसा हुआ है और इंजन नंबरHA10ACKHD59210 है.

डीएसपी ने बताया कि वादी किशोर राम के लिखित आवेदन के आधार पर घर में आग लगाने और जान मारने की नीयत से प्रहार करने के आरोप में प्राथमिक अभियुक्त गोविंद कुमार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डीएसपी विधि व्यवस्था द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बल की टीम गठित की गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा और मोटरसाइकिलें बरामद की.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--