बिहार विधानसभा मानसून सत्र का अंतिम दिन : सदन में आज भी हुआ हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
पटना:बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. सदन में पहले 4 दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामा होता रहा. आज भी सदन में माहौल वैसे ही रहा.
सदन शुरु होने के 6 मिनट बाद ही विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने दोपहर 2 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के काले कपड़े पहन कर आने पर तंज कसा.
बता दें कि गुरुवार को बिहार विधानसभा के अंदर भारी हंगामे और विधायकों के बीच झड़प हुई. इसको लेकर आज जदयू और भाजपा के विधायकों ने हेलमेट पहनकर विधानसभा आये. इन विधायकों का कहना है कि उन्हें डर है कि महागठबंधन के विधायक कभी भी हमला कर सकते हैं और उनका सिर फोड़ सकते हैं. इसी डर और सुरक्षा की भावना से उन्होंने हेलमेट पहनना जरुरी समझा.
वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के विधायकों ने सदन में काले कपड़े पहने हुए सदन पहुंचे. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी सदस्यों को काले कपड़े पहने हुए सदन में देखने पर नाराज हो गये.