BIHAR NEWS : मंत्री दीपक प्रकाश ने औरंगाबाद में पंचायत सरकार भवन का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

Edited By:  |
bihar news

औरंगाबाद : पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश रविवार देर शाम दो दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे. दाउदनगर के ठाकुर बिगहा से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मंत्री सीधे ओबरा प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया.

मंत्री ने रात में टॉर्च की रोशनी में निर्माण कार्यों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और तय मानकों के अनुसार ही कार्य पूरा कराया जाए.

मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि वे पूरे राज्य का भ्रमण कर अधूरी और प्रगतिरत योजनाओं की जमीनी हकीकत जान रहे हैं. इसी क्रम में औरंगाबाद पहुंचे हैं, ताकि पंचायत सरकार भवन सहित अन्य योजनाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की जा सके. उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ है, जहां आम लोगों को एक ही परिसर में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसलिए इसका निर्माण मजबूत, टिकाऊ और समय-सीमा के भीतर पूरा होना जरूरी है.

इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य की नियमित निगरानी करने और किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

वहीं जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर मंत्री दीपक प्रकाश ने अहम बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व में जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस देने की घोषणा की गई थी. अब इस दिशा में विभागीय प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. जो जनप्रतिनिधि इसके योग्य हैं और जिन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है,उनके आवेदनों की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार उन्हें लाइसेंस उपलब्ध कराया जाएगा.

मंत्री दीपक प्रकाश रविवार को अरवल होते हुए औरंगाबाद पहुंचे थे. ओबरा में निरीक्षण के बाद वे सर्किट हाउस पहुंचे,जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद टेंगरा में रात्रि भोज कार्यक्रम में शामिल हुए.