नित्यानंद राय का बड़ा बयान : आतंकियों को चुन-चुन कर मिलेगा जवाब, जातीय जनगणना पर विपक्ष को घेरा

PATNA : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कई मुद्दों पर तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने स्पष्ट कहा कि पहलगाम हमले का 'चुन-चुन कर जवाब' दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने मधुबनी की धरती से ही साफ संदेश दे दिया था कि आतंकवादियों के आकाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। साथ ही नित्यानंद राय ने केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में जातीय जनगणना कराने के निर्णय का समर्थन किया और विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निर्णय विकास और सामाजिक न्याय के आधार पर किया गया है, कांग्रेस और राजद ने जातीय जनगणना पर सिर्फ राजनीतिक खेल खेला। और उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव बताएं जब वे कांग्रेस के साथ सत्ता में थे तब जातीय जनगणना क्यों नहीं हुई ? ये लोगों ने कभी भी गरीबों के कल्याण के लिए काम नहीं किया, उनके लिए सिर्फ सत्ता का खेल रहा है और उन्होंने हमेशा भ्रष्टाचार और घोटाले किए है।
नित्यानंद राय ने आगे कहा लालू यादव और उनके परिवार ने बरसों तक कांग्रेस के साथ सत्ता में रहते हुए भ्रष्टाचार और घोटाले किए, गरीबों का विकास कभी इनकी प्राथमिकता नहीं रही। वे चाहते थे कि देश गरीब और अशिक्षित रहे ताकि सत्ता पर उनका कब्जा बना रहे। वहीं गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली जातीय जनगणना सही और पारदर्शी होगी और इसका उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक विकास की पहुंच सुनिश्चित करना है। 18 सितंबर 2024 को गृह मंत्री अमित शाह ने इस संदर्भ में घोषणा की थी और अब जल्द ही सरकार इस पर स्थिति स्पष्ट करेगी। वहीं नित्यानंद राय ने लालू यादव को खुली चुनौती देते हुए कहा की यदि हिम्मत है तो आकर बताएं कि वे और कांग्रेस के लोग बरसों तक सत्ता में रहकर क्या कर रहे थे।