BIHAR NEWS : राज्य महिला आयोग ने पूर्णिया में युवती से गैंगरेप मामले में एसपी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
bihar news

पटना : दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए बिहार राज्य महिला आयोग ने पूर्णिया पुलिस को सख्त निर्देश जारी किया है. आयोग ने पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया को पत्र भेजकर मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

महिला आयोग को जानकारी मिली कि 12 जनवरी 2026 को प्रकाशित समाचार में पूर्णिया के के० हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत युवती के साथ गंभीर आपराधिक घटना की बात सामने आई है. खबर के अनुसार, युवती को बहला-फुसलाकर घर से दूर एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

इस मामले को महिला आयोग ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल संज्ञान में लिया और संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत शीघ्र कार्रवाई की जाए. साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराना अनिवार्य होगा.

महिला आयोग के इस सख्त रुख के बाद पुलिस प्रशासन पर अब मामले में तेज कार्रवाई का दबाव बढ़ गया.