BIHAR NEWS : समृद्धि यात्रा के दौरान शिवहर जिला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Edited By:  |
bihar news

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समृद्धि यात्रा के दौरान सोमवार को शिवहर के किसान मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग लगाने पर सरकार का खास फोकस है. उद्योग लगाने के लिए सभी जिलों में सरकार की तरफ से हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. सरकार का उदेश्य राज्य में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कर बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. ताकि राज्य के युवा आत्मनिर्भर बन सकें. साथ ही बड़े पैमाने पर युवाओं को बड़े स्तर पर कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे वे दक्ष बन सकें.

मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 24 नवंबर 2005 को पहली बार एनडीए की सरकार बनी थी, तब से राज्य में कानून का राज है और हम लगातार विकास के काम में लगे हुये हैं. याद है ना पहले क्या स्थिति थी? पहले बहुत बुरा हाल था? लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद होता था, कितना हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा होता था? पढ़ाई का क्या हाल था? बहुत कम बच्चे पढ़ते थे, बहुत कम पढ़ाई होती थी. पहले इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था. सड़कें बहुत कम थी और जो थी उनका बुरा हाल था. बिजली बहुत कम जगह थी. शुरू से ही बिहार के विकास का काम हो रहा है. अब किसी प्रकार के डर एवं भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम, भाईचारा एवं शांति का माहौल है. अब कोई हिन्दू-मुस्लिम झगड़ा नहीं होता है, इसके लिए वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गयी. पहले लगभग 8 हजार कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गयी. बाद में कुछ और कब्रिस्तानों को चिह्नित किया गया, जिसकी घेराबंदी की जा रही है. वर्ष 2016 से 60 वर्ष से पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी की गयी है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है. राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों,पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है. वर्ष2015में सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली,हर घर नल का जल,हर घर शौचालय तथा टोलों को पक्की सड़कों से जोडने का काम पूरा हो गया है. वर्ष2018में ही हर घर बिजली पहुँचा दी गयी. सरकार द्वारा शुरू से ही बहुत सस्ती दर पर बिजली दी गयी. अब लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है. वर्ष2020में सात निश्चय-2के तहत सभी योजनाओं पर काफी काम हुआ है और जो भी काम बचे हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जायेगा. सात निश्चय-2के तहत ही युवाओं के लिए10लाख नौकरी एवं10लाख रोजगार देना तय किया गया. अब तक10लाख युवाओं को सरकारी नौकरी तथा40लाख लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. अगले5वर्षों में1करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. सरकार ने शुरू से ही सभी तबकों का विकास किया है. चाहे हिन्दू हो,मुस्लिम हो,अपर कास्ट हो,पिछड़ा हो,अति पिछड़ा हो,दलित हो,महादलित हो सभी के लिए काम किया गया है. मुस्लिम समुदाय के लिए भी हमने काफी काम किया है. सभी वृद्धजनों,दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि400रुपये से बढ़ाकर1100रुपये कर दिया गया है. इससे1करोड़14लाख लोगों को फायदा हो रहा है. बिहार के विकास में केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है. जुलाई, 2024के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क,उद्योग,स्वास्थ्य,पर्यटन,बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गयी. फरवरी, 2025के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड,एयरपोर्ट की स्थापना,पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता आदि की घोषणा की गयी है. वर्ष2018में देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन हुआ था. इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में हुआ,जो गौरव की बात है. इन सबके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का नमन करते हैं. आदरणीय प्रधानमंत्री जी कई बार बिहार आये हैं और उनके द्वारा विकास कार्यों का शिलान्यास / शुभारम्भ किया गया है,इन सभी योजनाओं पर अब तेजी से काम हो रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में अगले5वर्षों (2025-2030)में कई कार्य कराये जायेंगे. सरकार द्वारा पहले कार्यकाल2005-2010तक,दूसरे कार्यकाल2010-2015तक,तीसरे कार्यकाल2015-2020तथा चौथे कार्यकाल2020-2025को मिलाकर चारों कार्यकाल में हर क्षेत्र में काम हुआ है चाहे शिक्षा हो,स्वास्थ्य हो,सड़क हो,बिजली हो,कृषि हो. महिला सशक्तीकरण के लिए बहुत काम हुआ है. अब विकास की गति को और तेज किया जायेगा. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अगले5वर्षों के लिए सात निश्चय3का गठन किया गया है. (1)दोगुना रोजगार दोगुनी आय राज्य की प्रति व्यक्ति औसत आय को दोगुना किया जायेगा तथा इसके लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर महिला को10हजार रूपये दिये गये हैं. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें2लाख रूपये तक की सहायता दी जायेगी. अगले5वर्षों में युवाओं को1करोड़ नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे. इसके लिए नये ष्युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है. (2)समृद्ध उद्योग सशक्त बिहार अगले5वर्षों में उद्योग लगाने पर पूरा जोर दिया जायेगा. सभी जिलों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी. नये बड़े उद्योगों के लिए मुफ्त भूमि एवं अनुदान दिया जा रहा है. पुरानी बंद चीनी मिलों को चालू किया जायेगा. (3)कृषि में प्रगति प्रदेश की समृद्धि कृषि विकास के लिए पहले से ही काफी काम किया गया है. इस काम में और तेजी लाने के लिए एक नये बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना की गयी है. मखाना के उत्पादन को और बढ़ावा दिया जायेगा. डेयरी एवं मछली पालन पर विशेष जोर दिया जायेगा. (4)उन्नत शिक्षा उज्ज्वल भविष्य राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक प्रखंड में आदर्श विद्यालय एवं डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. एक नये एजुकेशन सिटी का निर्माण कराया जायेगा. (5)सुलभ स्वास्थ्य-सुरक्षित जीवन स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के लिए जिला एवं प्रखंड के अस्पतालों को विशिष्ट चिकित्सा केन्द्र बनाया जायेगा. राज्य में प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों की स्थापना के लिए प्रोत्साहन दिया जायेगा. सरकारी चिकित्सकों की निजी प्रैक्टिस पर रोक लगाने की नीति लायी जायेगी. (6)मजबूत आधार आधुनिक विस्तार आधारभूत संरचनाओं को बेहतर किया जायेगा जिसमें (क) शहरों का विकास और नये नियोजित शहरों की स्थापना की जायेगी. (ख)5नये एक्सप्रेस-वे सड़कों का निर्माण तथा ग्रामीण सड़कों का2-लेन चौड़ीकरण किया जायेगा. (ग) सभी इच्छुक लोगों के घर की छतों पर सोलर पैनल लगाये जायेंगे. (घ) बिहार में पर्यटन एवं इको टूरिज्म के विकास पर विशेष जोर दिया जायेगा. (च) पटना में स्पोर्टस सिटी का विकास तथा खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दिया जायेगा. (7)सबका सम्मान-जीवन आसान (Ease of Living)आधुनिक तकनीक तथा अच्छे प्रशासन के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों के जीवन को आसान बनाया जायेगा. हमारा राज्य लगातार विकास कर रहा है. इन दिनों काम को और आगे बढ़ाया गया है. अगले5वर्षों में और ज्यादा काम होगा जिससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा. केन्द्र का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है. बिहार और विकसित होगा और देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जायेगा तथा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको याद होगा कि शिवहर जिले का पहले क्या हाल था. वर्ष2005से पहले की सरकार ने कुछ नहीं किया. शिवहर जिले में विकास के सभी काम करा दिये हैं जिसमें महत्वपूर्ण काम निम्न हैं- इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गयी है. महिला आई०टी०आई० एवं सभी अनुमंडलों में आई०टी०आई० की स्थापना की गयी है. जी०एन०एम० संस्थान एवं पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना की गयी है. ए०एन०एम० स्कूल एवं छात्रावास का निर्माण कराया गया है. कर्पूरी छात्रावास एवं3आवासीय विद्यालयों का निर्माण कराया गया है. शिवहर जिले में कई पुलों एवं पथों का निर्माण कराया गया है शिवहर-मीनापुर पथ का निर्माण कराया गया है. बागमती नदी पर पिपराही पुल,डुब्बा घाट पुल एवं चंदौली घाट पुल का निर्माण कराया गया है. शिवहर टाउन की मुख्य सड़क का4लेन चौड़ीकरण किया गया है. वर्ष2024के दिसम्बर एवं2025के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान सभी जिलों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसे पूरा करने के लिए शिवहर जिले की5योजनाओं की स्वीकृति दी गयी जिन पर काम चल रहा है जिन्हें शीघ्र पूरा करा दिया जायेगा- शिवहर से मीनापुर सड़क का4लेन चौड़ीकरण कराया जा रहा है. कुशहर से देकुली धाम पथ का चौड़ीकरण कराया जा रहा है. बेलवाघाट से देकुली धाम पथ निर्माण कराया जा रहा है. शिवहर में बच्चों के अस्पताल का नया भवन बनाया गया है. गन्ना के मूल्य में वृद्धि कर गन्ना किसानों को लाभ दिया गया है. सात निश्चय3के तहत अगले5वर्षों2025से2030के बीच में शिवहर जिले में अनेक काम कराये जायेंगे. रोजगार के लिए जिले की1लाख7हजार महिलाओं को10हजार रूपये के हिसाब से राशि दी जा चुकी है. इन्हें रोजगार आगे बढ़ाने के लिए2लाख रूपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी. शिवहर जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना कर नये उद्योग लगाये जाएंगे. डेयरी को बढ़ावा देने के लिए जिले के शेष203गांवों में दूध उत्पादन समितियों का गठन तथा सभी53पंचायतों में सुधा दूध बिकी केन्द्र खोला जायेगा. सभी5प्रखण्डों में आदर्श विद्यालय तथा डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. सभी5सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को विशिष्ट अस्पताल तथा शिवहर सदर अस्पताल को अति विशिष्ट अस्पताल बनाया जायेगा. शिवहर जिले में खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जायेगी. सबका सम्मान-जीवन आसान निश्चय के तहत कठिनाइयों को दूर कर लोगों के लिए सरकारी सुविधाएं प्राप्त करना आसान बनाया जायेगा. इन कामों से जिले का पूरे तौर पर विकास होगा. केन्द्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. अब बिहार बहुत आगे बढ़ेगा और देश के विकसित राज्यों में शामिल हो जायेगा. जन संवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत किया.

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी,जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा,सांसद लवली आनंद,विधायक चेतन आनंद,विधायक श्वेता गुप्ता,विधान पार्षद रेखा कुमारी,विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी,पूर्व सांसदगण,पूर्व विधायक गण,पूर्व विधान पार्षदगण,अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे.