BIHAR NEWS : पटना में आचार्य किशोर कुणाल के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सह श्रवण कुमार पुरस्कार का वितरण समारोह आयोजित

Edited By:  |
bihar news

पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आचार्य किशोर कुणाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं श्रवण कुमार पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां आचार्य किशोर कुणाल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गई.

श्रद्धांजलि देने वालों में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री संजय सिंह सहित उनके पुत्र साइन कुणाल एवं बहू शांभवी चौधरी ने आचार्य किशोर कुणाल के जीवन पर प्रकाश डाला एवं कहा कि यह हमारे लिए काफी भावुक क्षण है.

पिताजी ने जो भी अधूरे कार्य छोड़े थे उनका पूरा करना अब हमारा लक्ष्य है.

वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जब लोग सोचना बंद करते थे तब कुणाल साहब की सोच शुरू होती थी.

वहीं मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उनको याद करते हुए कहा कि कुणाल साहब ने सरकारी नौकरी छोड़कर समाज की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर दिया हम वैसे पुण्य आत्मा को नमन करते हैं.

पटना से नीरज उपाध्याय की रिपोर्ट--