Bihar News : मधुबनी में कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि, खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदी, लोगों में दहशत
Edited By:
|
Updated :05 Oct, 2025, 12:03 PM(IST)
Reported By:
मधुबनी : बिहार और नेपाल में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण उत्तर बिहार की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मधुबनी जिले के झंझारपुर में कमला नदी का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर चला गया है. इलाके में बाढ़ जैसी हालत हो गई है. लोगों में दहशत का माहौल है.
बता दें कि नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र समेत सीमा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कमला नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. इसके दबाव के कारण सभी फाटक खोल दिए गए हैं. कमला नदी के पेट में बसे डोड़वाड़, खैरामठ , ब्रह्ममोतरा, अकौन्हा, टेढ़ा ,इस्लामपुर, बेला समेत दर्जन भर गांवों के ग्रामीण बाढ़ की आशंका से दहशत में हैं और सुरक्षित ठिकानों की तलाश में जुटे हैं.