Bihar News : पटना HC में आवारा कुत्तों के काटने से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने को लेकर जनहित याचिका दायर

Edited By:  |
bihar news

Patna : पटना हाईकोर्ट में आवारा कुत्तों के काटने से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई है. राजीव रंजन सिंह द्वारा दायर इस जनहित याचिका में संबंधित अधिकारियों को इस मामले में निर्देश देने हेतु कोर्ट से आग्रह किया गया है.

याचिकाकर्ता का कहना है कि विगत पांच-छह वर्षों में पटना जिले में कुत्तों के द्वारा आदमियों को काटने की तादाद काफी बढ़ी है,जिस पर नियंत्रित किया जाना जनहित में जरूरी है.

याचिकाकर्ता ने अपने जनहित याचिका में ये कहा है कि कुत्तों के काटने से बचाव के लिए उचित वैक्सीनेशन,अस्पताल और आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम की समुचित व्यवस्था किये जाने की जरूरत है.

इस मामले के संबंध में अभ्यावेदन राज्य के चीफ सेक्रेटरी,नगर विकास विभाग के सचिव तथा पटना म्यूनिसिपल कमिश्नर को 13 अगस्त,2025 को याचिकाकर्ता द्वारा भेजा गया है,किन्तु अभी तक कोई जवाब नहींदियागयाहै.