CRIME NEWS : प्रेम-प्रसंग में लड़की की चाची को मारी गोली, लड़के के चाचा ने चलाई गोली

SITAMARHI : प्रेम प्रसंग में हुई गोलीबारी में एक 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई, घटना जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की अथरी पंचायत के वार्ड आठ की है। जहां मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में बाइक सवार कुछ लोगों ने महिला चंद्रकला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी, चंद्रकला देवी अथरी गांव निवासी खोभारी महतो की पत्नी थी। जानकारी के मुताबिक लड़का-लड़की के प्रेम प्रसंग के मामले को निपटाने के लिए लड़के के चाचा अपने दो साथियों के साथ पहुंचे थे, जहां विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते गोली चल गई। जिसमें महिला को गोली लग गई, इस वजह से घटनास्थल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, पुलिस प्रारंभिक छानबीन और परिजनों के बयान के आधार पर कुछ संदिग्धों को थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है।
परिजनों ने बताया कि बाइक सवार चार लोगों ने गांव पहुंचकर कुछ लोगों से मारपीट शुरू कर दी, इसी बीच चंद्रकला देवी बीच-बचाव करने को आगे आई लेकिन बाइक सवार लोगों ने गोली चलानी शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली चंद्रकला के सिर और पीठ में लगी। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजन महिला को गंभीर हालत में रुन्नीसैदपुर पीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रात को ही सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।