BIHAR NEWS : बिहार की महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान पर महिला आयोग सख्त, उत्तराखंड सरकार से कार्रवाई की मांग
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग ने उत्तराखंड सरकार की मंत्री रेखा आर्या के पति गिरीश लाल साह द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर कड़ा रुख अपनाया है.
महिला आयोग ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है.
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि गिरीश लाल साह का यह बयान कि बिहार में लड़कियां 20–25 हजार रुपये में मिल जाती हैं न सिर्फ अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय है,बल्कि इससे बिहार की महिलाओं के स्वाभिमान और गरिमा को गहरी ठेस पहुंची है.
आयोग का कहना है कि इस तरह का बयान महिलाओं को अपमानित करने वाला और समाज में गलत संदेश देने वाला है.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिस परिवार से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री जैसी जिम्मेदार पद पर आसीन महिला आती हों,उसी परिवार के सदस्य द्वारा इस प्रकार का बयान देना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. महिला आयोग ने इसे बिहार की महिलाओं के सम्मान पर सीधा हमला बताया है.
बिहार राज्य महिला आयोग ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि मंत्री रेखा आर्या के पति द्वारा दिए गए बयान पर अपने स्तर से त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए तथा की गई कार्रवाई से आयोग को अवगत कराया जाए. आयोग ने यह भी कहा है कि महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भी बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---