BIHAR NEWS : मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026 में चयनित बिहार के युवाओं को किया सम्मानित

Edited By:  |
bihar news

पटना: राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026में चयनित बिहार के प्रतिभाशाली युवाओं को मंगलवार को कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर मंत्री ने युवाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का मान बढ़ाया है.

गौरतलब है कि9से12जनवरी2026तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव–2026में बिहार के युवाओं ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया.

महिमा मौर्या का चयन विशेष गायन मंडली में हुआ,जिसने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष‘वंदे मातरम्’का सामूहिक गायन प्रस्तुत किया. वहीं‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’के तहत आयुषी आर्या ने नवाचार,विकास और युवा नेतृत्व पर आधारित प्रभावशाली पीपीटी प्रस्तुति दी.

इसके अलावा पार्थ कौशिक ने वक्तृत्व प्रतियोगिता में देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया,जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपक कुमार ने राज्य का परचम लहराया. इन सभी युवाओं को कला एवं संस्कृति विभाग,बिहार द्वारा सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में अंजनी कुमार सिंह,महानिदेशक,बिहार संग्रहालय,प्रणव कुमार,सचिव,कला एवं संस्कृति विभाग,सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी,संग्रहालय निदेशालय के सचिव कृष्ण कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.