BIHAR NEWS : धमदाहा सीट से जीत के बाद मंत्री लेशी सिंह ने अपने क्षेत्र के लोगों से मिली, दिया धन्यवाद

Edited By:  |
bihar news

पूर्णिया: बिहार में मंत्री बनने के बाद पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक लेशी सिंह ने शुक्रवार को अपने क्षेत्र पहुंची. धमदाहा पहुंचने पर वहां के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया.

मंत्री लेशी सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र धमदाहा में धन्यवाद सभा आयोजित कर क्षेत्र के वोटरों को धन्यवाद दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वोट की चोट से धमदाहा की जनता ने कुछ मौका परस्त नेताओं को सबक सिखाने का काम किया है. इससे उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है. ऐसे में धमदाहा क्षेत्र का विकास, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना को जमीन पर उतारना उनकी प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर होगी.