Bihar News : राजधानी पटना में हर साल बरसात में भीषण जल जमाव को लेकर पटना HC में जनहित याचिका दायर

Edited By:  |
bihar news

PATNA : पटना में हर वर्ष बरसात में भीषण जलजमाव और उससे होने वाली समस्याओं के मामले को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है. इस वर्ष भी पटना में भयंकर जलजमाव के मामले में डॉ. प्रभात चंद्रा व अन्य की ओर से जनहित याचिका दायर किया गया है.

इस जनहित याचिका में ये कहा गया है कि प्रशासन और नगर निगम के हर साल दावा करने के बाद भी राजधानी पटना में भीषण जलजमाव और उससे होने वाली समस्याएं नागरिकों को झेलना होता है.

याचिकाकर्ता डॉ. प्रभात चंद्रा एक डेंटिस्ट हैं. उनके क्लिनिक में आये मरीजों की हालत इसलिए खराब हो गया कि जलजमाव के कारण वे मरीजों को देखने नहीं जा सके.

इस जनहित याचिका में ये कहा गया है कि प्रशासन को जलनिकासी की प्रभावी व्यवस्था करना चाहिए. जलजमाव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रशासन व नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए.

2008 में लगभग इसी समय पटना में भीषण जलजमाव हो गया था. इस मामले में अधिवक्ता श्याम किशोर शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर इस समस्या को पटना हाईकोर्ट के समक्ष रखा.

इस पर कोर्ट ने काफी सख्त रुख अपनाते हुए प्रशासन और नगर निगम को ठोस और प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया.

लेकिन इसके बाद भी हर साल जलजमाव और उससे होने वाली समस्याओं को आम लोगों झेलना पड़ा. इसके लिए कोई सख्त और गंभीर प्रयास नहीं किया गया.

इस जनहित याचिका में राजेंद्रनगर,कंकड़बाग़,पाटलिपुत्र,आशिआना नगर,राजीवनगर आदि क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या काफी गंभीर है. लेकिन इसके लिए न तो राज्य सरकार और न प्रशासन कोई ठोस योजना बनायी.

पटना के नागरिकों को इस जलजमाव की समस्या से स्वास्थ्य,बुनियादी सुविधाओं का उपलब्ध नहीं हो पाना,रोड़ की खराब हालत से घर से निकलना मुश्किल जैसी कई समस्याएं आती है.

इन सारी बातों और राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के पहले इन समस्याओं को प्राथमिकता को ध्यान में रखा जाना चाहिए. 30 जुलाई, 2025 को इस मामले पर सुनवाई की संभावना है.