BIHAR POLITICS : वक्फ बोर्ड विधेयक पर मधेपुरा के राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर का विवादित बयान – "धर्म के नाम पर देश को बांटने की हो रही साजिश"

MADHEPURA : वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर एक बार फिर विवादों में आ गए हैं राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर, बीती रात एक निजी कार्यक्रम से लौटते समय मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में कुछ नफरती ताकतें धर्म के नाम पर विभिन्न जातियों और समुदायों के बीच फूट डालने का काम कर रही हैं। प्रो. चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि वक्फ बोर्ड विधेयक के ज़रिए देश में धार्मिक उन्माद फैलाने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है, उन्होंने सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यह विधेयक एक बड़े अधिनायकवादी एजेंडे का हिस्सा है जिसका उद्देश्य समाज को बाँटना और अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों तथा महादलितों को निशाना बनाना है।
अपने बयान में उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और देश के राष्ट्रपति से जुड़ी घटनाओं का भी जिक्र किया, उन्होंने यह भी बताया कि जब जीतन राम मांझी मधुबनी के एक मंदिर में पूजा कर लौटे थे तो उस मंदिर को गंगाजल से शुद्ध किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब देश के राष्ट्रपति जगन्नाथ मंदिर में अपने परिवार के साथ पूजा करने पहुँचे थे तो उन्हें पूजा करने से रोका गया। राष्ट्रपति द्वारा भेजे गए शो-कॉज नोटिस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रो. चंद्रशेखर ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को समाप्त किया गया तो अगला निशाना अन्य धार्मिक और सामाजिक समूह हो सकते हैं जिनमें सिख समुदाय, दलित, आदिवासी और महादलित शामिल हैं।