Bihar News : प्रसिद्ध उमानाथ धाम में कार्तिक मास पर काशी के तर्ज पर गंगा महाआरती का हुआ आयोजन

Edited By:  |
bihar news

बाढ : सुप्रसिद्ध उमानाथ धाम में कार्तिक मास को लेकर काशी के तर्ज पर गंगा महा आरती का आयोजन किया गया. काशी के पंडितों द्वारा महाआरती किया जाता है. यह आरती कार्तिक मास के प्रथम दिन से शुरू हुआ है और कार्तिक पूर्णिमा तक होगी. आरती देखने के लिए सैकड़ो श्रद्धालु महिला, पुरुष, और युवा मौजूद थे. आरती का आयोजन उमानाथ गंगा सेवा आरती समिति के द्वारा करवाया जा रहा है. शाम 7:00 बजे आरती होता है जिसे देखने के लिए शहर भर के श्रद्धालु उमानाथ गंगा घाट आते हैं और आरती का आनंद लेते हैं.

बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट