Bihar News : पटना में भाजपा युवा मोर्चा, बिहार द्वारा छात्र संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान हुए शामिल

Edited By:  |
bihar news

पटना: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बिहार के द्वारा बिहार यूथ कॉन्क्लेव यूथ ऑफ बिहार@2047 छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मौजूद रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेन्दु मिश्रा ने किया. इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद एवं केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई.

2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार के नौजवानों को आगे आना होगा.

कार्यक्रम में बिहार के विभिन्न कॉलेजों से हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद हुए.

इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी जी को दाद देता हूं. चोरी करो और सीना जोड़ी करो. चोरी करना और फिर सीना जोड़ी करना बिहार को उनके मुख्यमंत्री रेवंता रेड्डी गाली देंगे, कहेंगे बिहार के नौजवानों के डीएनए खराब हैं. फिर आकर उनके साथ बिहार में घूमेंगे. क्या वोट चोरी हो रहा है. कांग्रेस पार्टी दसकों तक बिहार समेत अन्य राज्यों की गरीबों की वोट को लूटा था. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों की पिछड़ों की वंचितों की ताकत बढ़ी है. मैं कहता हूं बिहार की जनता से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी माफी मांगें

पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट--