BIHAR NEWS : मंत्री अशोक चौधरी ने अपने आवास पर कई लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई
पटना: बिहार के मंत्री और जदयू नेता अशोक चौधरी ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में कई लोगों को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई.
2025 से 2028 को लेकर जदयू की सदस्यता अभियान के दौरान मंत्री अशोक चौधरी के नेतृत्व में कई लोगों ने जदयू की सदस्यता ली. अशोक चौधरी ने अपने आवास पर दर्जनों लोगों को जदयू का सदस्यता दिलाया.
इस मौके पर अशोक चौधरी ने कहा कि सदस्यता अभियान की शुरुआत नीतीश कुमार ने पहले ही कर दिया था. हमसे जो जुड़े लोग हैं उनको हमने जोड़ने का काम किया है. 15 जनवरी तक सदस्यता अभियान का लास्ट डेट है. उस दिन तक जोड़ने का काम करेंगे. जो लोग आज जुड़े हैं उनकी इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप करने में अपना योगदान दें. जिस तरह घर घर हमलोग वोट मांगने का काम करते हैं, उसी तरह इस मेंबरशिप को नीचे तक ले जाने का काम कर रहे हैं. जितना सदस्य हमने पिछले साल बनाया था उससे तीन गुना ज्यादा सदस्य इस साल बनायेंगे.
बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रताड़ित करने के सवाल पर कहा कि पूरी तरह से गलत है वहां पर सरकार यूनाइटेड नेशन को सख्त होना चाहिए. मानवीय पक्ष किसी जाति धर्म का हो उसे प्रोटेक्शन मिलना चाहिए. किसी जाति धर्म को जोड़कर प्रताड़ित करना सरासर गलत है. केंद्र सरकार भारत सरकार को भी इस मामले में दखल देना चाहिए.
राबड़ी देवी के बंगले पर भाजपा के द्वारा उठाए गए सवाल की अंधेरी रात में बंगला खाली करने का क्या मतलब है क्या छुपा है पर अशोक चौधरी ने कहा लंबे समय तक लालू यादव राबड़ी देवी मकान में रहे. अब मकान अपने सहूलियत से खाली कर देना चाहिए,हो सकता है बड़े गाड़ी को ले जाने में ट्रैफिक रुकता होगा इसलिए रात में ले जाया जा रहा होगा.