BIHAR POLITICS : Tejashwi को Sanjay Jha की खुली चुनौती, पहले अपने घोटालों पर दो जवाब

Edited By:  |
bihar news

PATNA : राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने विपक्षी गठबंधन इंडिया एलायंस की बैठक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार दौरे को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी साल है ऐसे में कई नेता बिहार आते-जाते रहेंगे, लेकिन राज्य में सरकार के नेतृत्व में सुचारू रूप से चल रही है और वर्ष 2025 का विधानसभा चुनाव भी NDA उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगी।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा NDA सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर पलटवार करते हुए संजय झा ने कहा कि जिस मामले की जांच प्रक्रिया जारी है, उस पर बयान देने से पहले तेजस्वी यादव को उन नियुक्तियों पर सफाई देनी चाहिए जिनमें नौकरी लेकर काम नहीं किया। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए 30% फिक्स बयान पर भी संजय झा ने तीखी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा ऐसे बयानों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। क्या तेजस्वी यादव ने कभी जमीन के बदले नौकरी मामले में खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है? बिना किसी व्यवसाय के करोड़पति बन जाना और कोर्ट द्वारा तलब किया जाना विषय है जिस पर वे चुप्पी साधे हुए हैं।संजय झा ने यह भी कहा कि आज बिहार के हर गांव और घर तक जल-नल योजना, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुंच चुकी हैं, यह इस सरकार की बड़ी उपलब्धि है और हम इन्हीं कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे।