BIHAR NEWS : मंत्री संजय सिंह समेत लोजपा (आर) के तमाम नेताओं ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
bihar news

पटना: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को पटना स्थित लोजपा रामविलास के प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह और मंत्री संजय पासवान समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

नेताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर मंत्री संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया.

हमारी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय रामविलास पासवान जी ने संसद में बाबा साहब का तैलचित्र लगवाया.

सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने बाबा साहब की एक तस्वीर भी संसद में लगने नहीं दी.

वहीं गन्ना उद्योग मंत्री संजय पासवान ने कहा कि बाबा साहब की देन है कि मैं आज चुनाव जीत कर यहां तक पहुंचा हूं.

अगर बाबा साहब नहीं होते और उन्होंने कानून के जरिए हमें अधिकार नहीं दिया होता तो हम आज भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे होते.

संजय पासवान ने कांग्रेस को दलित विरोधी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का विरोध किया. कभी बाबा साहब को चुनाव लड़ने तक नहीं दिया.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट--