Bihar News : CM नीतीश ने IPL में शतक लगाने वाले बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी को दी बधाई
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं. वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं. सभी को उन पर गर्व है. वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024 में 1 अणे मार्ग में मुलाकात हुई थी तथा उस समय मैंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के पश्चात फोन पर बातचीत कर उन्हें बधाई भी दी. बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार द्वारा 10 लाख रु.की सम्मान राशि भी दी जाएगी. मेरी शुभकामना है कि वैभव भविष्य में भारतीय टीम के लिए नए कीर्तिमान रचें और देश का नाम रौशन करें.
गौरतलब हैबिहार के समस्तीपुर के रहने वालेवैभव सूर्यवंशी ने 28 अप्रैल 2025 की रात आईपीएल में इतिहास रच दिया. वैभव आईपीएल के इ तिहास में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेवाज बने. उन्होंने 17 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया और फिर 35 गेंदों में शतक लगाया है. वह टी-20 में अर्द्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेवाज बने. यह रिकार्ड पहले हसन ऐसाखिल के नाम था. फिर वह टी-20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेवाज बने और विजय जोल का रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.