Bihar News : खगड़िया में CM नीतीश ने 500 करोड़ के योजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन
Edited By:
|
Updated :25 Sep, 2025, 06:07 PM(IST)
खगड़िया: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को खगड़िया के परबत्ता प्रखंड के सतीशनगर और बेलदौर प्रखंड के पनसलवा पहुंचे. वहां उन्होंने अपने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित करीब 5 सौ करोड़ की लगात से बनने वाले शहर के स्टेशन रोड निर्माण,नगर तटबंध के ऊंचीकरण और चौड़ीकरण कार्य,अलौली गढ़ घाट पर पुल निर्माण आदि कार्यों का शिलान्यास और उदघाटन किया.
मुख्यमंत्री ने पनसलवा में आयोजित कार्यकर्ता संग संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां बताए. सीएम ने 2005 से पूर्व की सरकार पर करारा हमला बोला. पनसलवा आने से पूर्व सीएम परबत्ता के सतीशनगर पहुंचे थे जहां वह पूर्व सीएम दिवंगत सतीश प्रसाद सिंह के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किए. उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवंसंजय झा भी मौजूद रहे.