BIHAR NEWS : भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडे ने सीवान में छठ घाटों का किया निरीक्षण, लोगों को छठ पर्व की दी बधाई
Edited By:
|
Updated :26 Oct, 2025, 02:04 PM(IST)
सीवान: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का दूसरा दिन आज खरना है. बिहार के सीवान समेत देशभर में छठ पर्व की तैयारी में व्रती लगे हुए हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने पूरे कार्यकर्ताओं के साथ सीवान शहर के पुलवा घाट पहुंचे और घाटों का निरीक्षण किया.
भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडे ने सीवान के पुलवा घाट पहुंच कर वहां का जायजा लिया. वो एक तरफ लोगों से मिल रहे हैं और लोकतंत्र के महापर्व में भी वोट देने की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरे तरफ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. घाटों का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने सभी को छठ पर्व की बधाई दी. छठ घाट का निरीक्षण करने के क्रम में उन्होंने कहा कि जो कुछ कमी है उसको पूरा करने का प्रयास करेंगे.
सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट--