BIHAR NEWS : छपरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समृद्धि यात्रा 21 जनवरी को, जिलेवासी को देंगे करोड़ों की सौगात

Edited By:  |
bihar news

छपरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा को लेकर 21 जनवरी 2026 को छपरा आयेंगे. उनके आगमन को लेकर तमाम तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं.

सीएम नीतीश कुमार के आगमन पर छपरा जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक व्यवस्थाओं के भी कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं.

21 जनवरी को छपरा पहुंचने के दौरान सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदियों के प्रशिक्षण केंद्र का जायजा लेंगे और जीविका दीदियों से बात भी करेंगे. वो छपरा के नवीकरणीय बस स्टैंड का भी आधारशिला रखेंगे और सरकार की चल रही योजनाओं का भी जायजा लेंगे.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट --