BIHAR NEWS : वैशाली की बरैला झील बनेगा अभ्यारण्य स्थल! जल संसाधन विभाग का मास्टरप्लान
पटना :बिहार सरकार के द्वारा वैशाली जिले के बरैला झील को सलीम अली जुब्बा सहनी पक्षी अभ्यारण्य के रुप में विकसित करने को लेकर कार्य प्रगति पर है. राज्य सरकार के आदेश पर जल संसाधन विभाग ने इस झील में पानी लाने और अधिक जल स्तर होने पर उसकी निकासी करने के लिए कार्य कराने हेतु 53 करोड़ 35 लाख 21 हजार रुपये की स्वीकृत प्रदान किया था.
विदित हो कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के बरैला झील को सलीम अली जुब्बा सहनी पक्षी अभ्यारण्य के रुप में विकसित करने की घोषणा की थी. इसको लेकर राज्य सरकार ने उस झील में पानी लाने और अधिक जल स्तर होने पर उसकी निकासी करने के लिए कार्य कराने का आदेश दिया था. जिसके आलोक में जल संसाधन विभाग ने 53 करोड़ 35 लाख 21 हजार रुपये की लागत से कार्य कराने के लिए राशि आवंटित किया था. ताकि उसका कार्य कराया जा सके. यह योजना जिले के लिए काफी लाभप्रद और जनोपयोगी साबित होगी.