BIHAR POLITICS : अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर हमला, कहा- बिहार में कांग्रेस आई तो लौटेगा जंगलराज

PATNA : केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने पटना पहुंचकर मीडिया से बातचीत की, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं पर तीखा हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनावी वर्ष में कांग्रेस के नेता लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहले यह स्पष्ट करना चाहिए कि बिहार में उनकी हैसियत क्या है, उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस बिहार में आई तो जंगलराज भी वापस आ जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार ने विशेष रूप से जदयू और भाजपा की साझेदारी में बेहतरीन कार्य किए हैं, राज्य में हजारों करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं, आने वाले पांच साल बिहार के विकास के लिए बेहद अहम होंगे।
सड़क और रेल परियोजनाओं पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में जो प्रगति हुई है वह अभूतपूर्व है, उन्होंने विश्वास जताया कि अगली सरकार भी एनडीए की ही बनेगी। वहीं नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा की प्रधानमंत्री को बिहार से गहरा लगाव है, वे हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करने आ रहे हैं। और उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने मखाना को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम किया है। सड़क हो, रेलवे हो या नेशनल हाईवे सभी क्षेत्रों में जो भी विकास हुआ है वह प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही संभव हुआ है और आगे भी होता रहेगा।