Bihar News : बिहार-यूपी को जोड़ने वाली दुर्गावती ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव, आवागमन पर रोक
कैमूर : बड़ी खबर बिहार के कैमूर जिले से है जहां बिहार-यूपी को जोड़ने वाली दुर्गावती ककरैत पथ पर पानी का तेज बहाव हो गया है. दरअसल कर्मनाशा नदी के जलस्तर बढ़ने की वजह से इस मार्ग पर पानी की धार तेज हो गई है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली दुर्गावती ककरैत पथ को रस्सी के सहारे बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है.
जानकारी के अनुसार रविवार की शाम 7 बजे के आसपास नुआंव के समीप ककरैत पथ छलका पर कर्मनाशा नदी के पानी का तेज बहाव होने लगा. इसको देखते हुए पुलिस ने ठोस कदम उठाते हुए बैरिकेडिंग कर आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. इधर जन सुराज के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भी स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. राहगीरों की सुरक्षा को लेकर उन्होंने सीओ तथा थानाध्यक्ष को फोन कर जानकारी दी.
बता दें कि अचानक रातों-रात कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ा और सुबह होते होते बाढ़ के रूप में तब्दील हो गया. दोपहर तक तो पानी का बहाव नहीं था लेकिन आखिरी शाम होते होते इस पथ पर पानी का तेज बहाव होने लगा. पथ से गुजरने वाले राहगीरों तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने रास्ते को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. कोई अनहोनी न हो इसको देखते हुए स्थल पर दुर्गावती पुलिस व डायल 112 की पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना दिख रही है. यूपी की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों के चालकों को पुलिस समझा बुझाकर वापस दूसरे रूट से जाने के लिए अपील कर रही है. इस मामले पर दुर्गावती एसआई राज कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मनाशा नदी का पानी अचानक बढ़ जाने से इस पथ पर तेज बहाव होने लगा है जिसको देखते हुए पुलिस ने इस रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया है. इस स्थल पर मैं और 112 की पुलिस टीम उपस्थित है. नदी का जलस्तर कम होने पर आवागमन को शुरू कर दिया जाएगा.
कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट--