BIHAR NEWS : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने UGC के नए अधिनियम को लेकर बोले- बिहार में नहीं है कोई विवाद

Edited By:  |
bihar news

मोतिहारी : UGC के नए अधिनियम को लेकर कई सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है. इसको लेकर बिहार सरकार में जदयू कोटे से बने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि UGC को लेकर बिहार में कोई विवाद नहीं है.

मंत्री सुनील कुमार ने मोतिहारी में कर्पूरी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे. वहां उन्होंने कर्पूरी जी के विचारों को रखने के बाद मीडिया से द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि UGC को लेकर बिहार में कोई विवाद नहीं है. हमारी सरकार का बजट शिक्षा के लिए काफी ज्यादा दिया गया है. साथ ही उच्च शिक्षा को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है.

विद्यालय के नए सत्र में किताब व ड्रेस खरीद के लिए निजी विद्यालयों के मनमानी को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने बड़ा बयान दिया है. मंत्री ने कहा कि वैसे निजी विद्यालयों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी.

मोतिहारी से अमित कुमार की रिपोर्ट--