बिहार में रेलवे ट्रैक पर मिला बम : गया-DDU रेलखंड पर रुकी ट्रेनें, मचा हड़कंप

गया : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है बिहार के गया से जहां रेलवे ट्रैक पर बम मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही गया-DDU रेलवे रुट पर अप और डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है।
मामला बिहार के गया जिले के गुरारू रेलवे स्टेशन जहां स्टेशन से कुछ दूरी पर ही रेलवे लाइन के पास बम मिला है। नक्सलियों के द्वारा पूर्व से आहूत 10 मार्च को किए गए बंद का असर गया जिले में देखने को मिला है। बम मिलने की सूचना के बाद आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही गया-DDU रेलवे स्टेशन के अप और डाउन रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से रोक दिया गया है। बिहार पुलिस व रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा कर जांच रही है। डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता को भी घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
इस संबंध में ग्रामीण एसपी मनीष कुमार ने बताया कि गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। आगे की कार्रवाई जारी है। बंदी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है।