बिहार में एक बार फिर पुलिस पर हमला : किशनगंज में जांच करने पहुंची जवानों पर अपराधियों ने किया अटैक, SSB के 5 जवान घायल

Edited By:  |
bihar mai ek bar fir police per hamla

किशनगंज : बड़ी खबर बिहार से है जहां राज्य के अन्य जिलों की तरह सीमांचल जिला किशनगंज के बेलवा में भी खाकी वर्दी धारी द्वारा जांच करने पर अपराधियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया. हमले में SSB के 5 जवान जख्मी हो गये. जवानों के सर्विस रिवाल्वर भी छिनने की कोशिश की गई. लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची और घायल जवानों को सदर अस्पताल भेजा जहां सभी का इलाज चल रहा है. वहीं अपराधी वहां से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि किशनगंज के ठाकुरगंज SSB के जवानों को गुप्त सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो व्यक्ति नकली करेंसी लेकर तस्करी के लिए किशनगंज की ओर जा रहा है. इस सूचना पर बाइक सवार व्यक्ति का पीछा एसएसबी जवानों द्वारा चार पहिया वाहन जिस पर पुलिस लिखा था और जवान सफेद वर्दी में ही चिचुवा बड़ी से जवानों द्वारा पीछा किया गया और जवानों द्वारा लगातार बाइक सवार व्यक्ति को रोकने के लिए कहा गया लेकिन वह व्यक्ति अपनी बाइक को और तेजी से भगाने लगा और एसएसबी जवानों ने लगातार पीछा करने के बाद ओवरटेक करने के बाद जिले के बेलवा के पास बाइक सवार को पकड़ा तो अपराधी खुद को बचाने के लिए बचाओ बचाओ करने लगे और बोले यह लोग पुलिस नहीं अपहरण करने वाले लोग हैं. इससे स्थानीय परिचित सैकड़ो व्यक्ति सह ग्रामीणों में शामिल व्यक्ति ने एसएसबी जवानों पर ही अटैक कर दिया और इन जवानों का 02 सर्विस रिवाल्वर 02 मोटरसाइकिल एवं 25 000 नगद छीन लिया गया. इसकी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौतम कुमार के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों से दो सर्विस रिवाल्वर को पुलिस द्वारा बरामद किया गया और बाइक सवार अपराधी को ग्रामीणों द्वारा भगा दिया गया. इस घटना में एसएसबी के पांच जवान धर्मेंद्र मिश्रा, राजेश टुडू, राजेश साहनी, रामशरण साहा, अजय कुमार राम घायल हो गये. सभी जवान SSB 19 वीं बटालियन ठाकुरगंज के हैं. सभी जवानों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और घटना स्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है जहां से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--