बिहार खेल महासंग्राम 2026 : मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा-स्कूल स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान से बिहार के खेल भविष्य को मिलेगी नई दिशा
पटना: बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम के तहत 10–16 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली बच्चों को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से ताज सिटी सेंटर,पटना में प्रिंसिपल्स मीट एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह मौजूद रही.
खेल मंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल स्तर पर प्रतिभाओं की पहचान से बिहार के खेल भविष्य को नई दिशा मिलेगी. यह पहल सरकारी व निजी विद्यालयों के शहरी-ग्रामीण छात्रों को समान अवसर,सुरक्षा और निष्पक्ष खेल सुनिश्चित करती है. अभिनेता सोनू सूद इस अभियान से रोल मॉडल के रूप में जुड़े हैं,जबकि रजत दलाल फिटनेस फेस हैं. आयोजकों ने इसे बिहार में मजबूत और पारदर्शी स्कूल खेल व्यवस्था की दिशा में अहम कदम बताया.
बिहार के खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि राज्य के प्रत्येक जिले से72प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राजधानी पटना में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.इन खिलाड़ियों में से चयनित प्रतिभाओं को स्कॉलरशिप और स्पॉन्सरशिप प्रदान की जाएगी,ताकि वे बिहार और देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके.
उन्होंने कहा कि खेल को आगे बढ़ाने के लिए सरकार और समाज दोनों को मिलकर काम करने की जरूरत है. बिहार सरकार खेल क्षेत्र को मजबूत करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से आधारभूत संरचना विकसित कर रही है. प्रत्येक जिले में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जा रहे हैं,जहां अलग-अलग खेलों के लिए विशेष नीतियां लागू की गई हैं.
खेल मंत्री ने बताया कि राज्य में68एकलव्य विद्यालय खोले जा रहे हैं और प्रयास है कि वर्ष के अंत तक सभी एकलव्य स्कूल पूरी तरह संचालित हो जाएं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम जैसी सामाजिक पहलें खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभा सकती है.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--