Bihar Election Result 2025 : अब तक मिले रुझानों में NDA बढ़त की ओर, सीवान से भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय 6088 वोट से आगे
सीवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 243 सीटों पर दो चरणों में हुए मतदान के बाद आज सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. अब तक मिले रुझानों में एनडीए आगे चल रही है.
सीवान सदर से भाजपा प्रत्याशी मंगल पांडेय 6088 वोट से आगे चल रहे हैं.
जिरादेई से जदयू प्रत्याशी भीष्म प्रताप सिंह383वोट से आगे चल रहे हैं.
दरौली लोजपा के विष्णु देव पासवान3344वोट से आगे हैं.
वहीं रघुनाथपुर से राजद के ओसामा सहाब1376वोट से आगे चल रहे हैं.
जदयू के विकास कुमार सिंह उर्फ जीसू सिंह पीछे चल रहे हैं.
दारौंदा से माले प्रत्याशी अमरनाथ यादव904वोट से आगे चल रहे हैं.
भाजपा के करनजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह पीछे चल रहे हैं.
बड़हरिया से जदयू के इंद्रदेव पटेल2041वोट से आगे हैं.
राजद के अरुण गुप्ता पीछे चल रहे हैं.
गोरेयाकोठी भाजपा के देवेशकांत सिंह3030वोट से आगे हैं.
महाराजगंज से जदयू के हेमनारायण साह 965 वोट से आगे हैं.