BIHAR ELECTION 2025 : तेजस्वी यादव ने किशनगंज के कोचाधामन में राजद प्रत्याशी मुजाहिद आलम के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट
किशनगंज: राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को मुस्लिम बाहुल्य सह सीमांचल किशनगंज के विधानसभा क्षेत्र कोचाधामन के अलता हार्ट खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा अब आर पार की लड़ाई होगी.लड़ाई संविधान बढ़ाने की,लड़ाई भाईचारा कायम रखने की है. पूरा बिहार हम घूम रहे हैं पूरा बिहार बेताब है इस बार भाजपा को बिहार से भगाने के लिए,जैसे अपनी एक जगह जमा होता है तो सरने लगता है और महक जाता है ठीक उसी तरह 20 वर्षों से एनडीए की सरकार की हालत भी वैसी हो चुकी है अब बिहार में नया सरकार चाहिए.
बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है. पिछले 11 वर्षों से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार होने के बाद भी बिहार की ओर ध्यान नहीं दिया गया. तेजस्वी यादव अपने संबोधन में बोले आपका प्रत्याशी मुजाहिद आलम सच्चे व्यक्ति हैं. ईमानदार व्यक्ति हैं. जिन्होंने वक्फ बोर्ड के कारण एनडीए से अपना कुर्बानी दिया है. मुजाहिद आलम की जीत पक्की है. संविधान के मालिक बाबा साहब हैं. आप देख रहे हैं अभी बिहार में घूसखोरी,अपराध चरम सीमा पर है. हमारी सरकार बनती है तो हम हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने का काम करेंगे. जिस घर में एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं है. देश से आरएसएस को भगाना है. हमारे ही पटना में आकर अमित शाह हमें धमकी दे रहे हैं कि शायद अगली बार हम चुनाव लड़ सकेंगे या नहीं. आप सब जानते हैं नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी किशनगंज में अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को बनने नहीं दिया. हमने बिहार में 05 लाख नौकरी देने का काम किया है. हमारी सरकार बनती है तो हम मां-बहन योजना के तहत₹2500 प्रतिमाह देने का काम करेंगे.
नीतीश कुमार मेरे ही योजना पर काम करते हुए बिहार में बिजली फ्री किया है.पेंशन धारकों को पेंशन बढ़ाने का काम किया है और जीविका दीदियो को₹10000 बैंक के माध्यम से दिया गया है जिसे बाद में लिया जाएगा. हमारी सरकार बिहार में बनी तो हम बैंक के माध्यम से रुपये वापस नहीं लेंगे और₹500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. वहीं मौजूदVIPपार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी अपने संबोधन में बोले महागठबंधन की ओर से एक पिंजरे के बेटा को डिप्टी सीएम का चेहरा बनाया गया है. 20 वर्षों से चल रही बिहार में खटारा गाड़ी सरकार को इस बार बिहार की जनता बदलने कीमनबनचुकीहै.
किशनगंज से शम्भु कुमार की रिपोर्ट--