BIHAR ELECTION 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में महिला आयोग अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने किया मतदान
NEWS DESK : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज सुबह मतदान की शुरुआत के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा मिश्रा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते हुए सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के बाजितपुर मेयारी स्थित बूथ संख्या 128 पर सुबह-सुबह अपना पहला वोट डाला.
अप्सरा मिश्रा मतदान केंद्र पर बेहद उत्साहित नजर आईं. उन्होंने मतदान करने के बाद लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा वोट देना हर नागरिक का अधिकार और जिम्मेदारी दोनों है. लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो मतदान अवश्य करें. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. महिला आयोग अध्यक्ष के साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.
मतदान के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि महिलाओं की भागीदारी लोकतंत्र को और सशक्त बनाती है,इसलिए महिलाओं को घर से निकलकर वोट अवश्य देना चाहिए.
उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि पहली बार वोट देने वाले मतदाता अपने इस अधिकार का सम्मान करें और जिम्मेदारी से मतदान करें.
कहा अब आपकी बारी!
राज्य की किस्मत तय करने वाले इस लोकतांत्रिक पर्व में अपना योगदान दें. मतदान करें,गर्व से कहें–मैंनेवोटदिया.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--