BIHAR ELECTION 2025 : पहले चरण में 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव2025के पहले चरण का मतदान गुरुवार सुबह 7 बजे से जारी है. मुख्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. अब तक बेगूसराय जिले में सबसे अधिक59.82 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सबसे कमपटना में 48.69 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
पहले चरणमेंआजकुल18जिलों की121विधानसभा सीटों पर मतदान होरहा है.चुनाव आयोग ने सुरक्षाकेइंतजामों और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ इलाकों में मतदान के समय में बदलाव किया है. आम तौर परमतदानका समय सुबह7बजे से शाम6बजे तक रहेगा.लेकिन कुछ संवेदनशील इलाकों में यह एक घंटे पहले,यानी शाम5बजे तक हीवोटिंग होगी.
जिलावार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है—
मधेपुरा–55.96प्रतिशत
सहरसा – 55.22
दरभंगा-51.75
मुजफ्फरपुर-58.40
गोपालगंज-58.17
सीवान-50.93
सारण-54.60
वैशाली-53.63
समस्तीपुर-56.35
बेगूसराय–59.82
खगड़िया-54.77
मुंगेर-52.17
लखीसराय-57.39
शेखपुरा-49.37
नालंदा-52.32
पटना-48.69
भोजपुर-50.07
बक्सर-51.69
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि यह प्रारंभिक आंकड़े हैं और कुछ मतदान केंद्रों से अंतिम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद इसमें मामूली परिवर्तन संभव है.
राज्यभर में मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में जारी है. निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सालें.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---