BIHAR ELECTION 2025 : बाढ़ में प्रथम चरण के मतदान हेतु नामांकन को लेकर तैयारी पूर्ण, आज से होगा नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025

बाढ : बिहार में विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर यानि आज से शुरु कर दी गई है. बिहार में दो चरणों में चुनाव होगा. प्रथम चरण में 6 नवंबर को और दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है.

नामांकन को लेकर अनुमंडल परिसर में तैयारी पूर्ण कर दी गई है. तीन हेल्प डैक्स बनाए गए हैं. वहीं प्रत्याशियों को बैठने के लिए प्रतीक्षालय का भी निर्माण कराया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से गेट पर पुलिस अधिकारी और दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है. हालांकि नामांकन प्रक्रिया तो शुरू हो गई है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक दलों का सीट फाइनल नहीं हुआ है. इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया के लिए कोई भी प्रत्याशी यहां नहीं पहुंचे हैं. लेकिन प्रशासनिक तैयारी पूर्णकरलीगईहै.

आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत आज से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गई है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन की जांच 18 अक्टूबर को होगी और प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

बाढ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट--