BIHAR ELECTION 2025 : पूर्णिया में सांसद पप्पू यादव ने कहा- कांग्रेस बड़ी पार्टी, ज्यादा से ज्यादा सीट मिलना चाहिए

Edited By:  |
bihar election 2025

पूर्णिया: सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को पूर्णिया में प्रेस वार्ता करते हुए सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राजद अगर नेतृत्व की बात करती है तो उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए. राजद को 100 से नीचे सीट लेना चाहिए. शेष सीट कांग्रेस,माले और वीआईपी में बांट देना चाहिए.

पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है. उनको ज्यादा से ज्यादा सीट मिले. खासकर सीमांचल में कांग्रेस को अधिक सीट मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगैर इंडिया गठबंधन का कोई वजूद ही नहीं है. वहीं पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ना तो तीन में है ना तेरह में. उनकी क्या बात करते हैं. वह तो इस इंतजार में हैं कि दूसरे दल से नेता आएंगे तो वह उसको टिकट देंगे.

वहीं पप्पू यादव ने एनडीए पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए में आपस में ही फुट है. भाजपा ना तो चिराग पासवान को तवज्जो दे रही है ना ही जदयू को. उन्होंने चुनाव आयोग पर भी प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग भाजपा को पिछले दरवाजे से सत्ता तक पहुंचाना चाहती है.

पूर्णिया से जेपी मिश्रा की रिपोर्ट--