BIHAR ELECTION 2025 : पटना के कुम्हरार सीट के विधायक ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, सियासी गलियारे में हलचल तेज

Edited By:  |
bihar election 2025

पटना: भाजपा विधायक ने कुम्हरार विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है और कहा है कि पिछले 25 वर्षों से आप सभी ने जो विश्वास और सहयोग दिया उसका मैं सदा आभारी बना रहूंगा.

एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा के बाद बीजेपी के एक एमएलए ने इस बार चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. यह विधायक पटना के कुम्हरार विधानसभा सीट से लगातार चार बार जीतने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिन्हा हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि मैं आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रुप में चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन संगठन के लिए काम करता रहूंगा.

वहीं वर्तमान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के इस ऐलान के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है. कहा जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में उनके नाम कटने की बात पर चर्चा हुई थी. कारण उनकी उम्र सीमा थी. इस सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के मंत्री मंगल पांडेय के नाम की चर्चा चल रही है. सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मंगल पांडे को इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया है. शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कुम्हरार और सीवान सदर से चुनाव लड़ने का आग्रह किया. फिलहाल वह विधान परिषद सदस्य हैं. इस बार खुद चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में मंगल पांडेय की अच्छी पकड़ मानी जा रही है.

बता दें कि कुम्हरार भाजपा की पारंपरिक सीटों में से एक है. जातीय गणना से पहले कायस्थ बहुल माने जाने वाली इस सीट पर 2010,2015 और 2020 में अरुण सिन्हा विधायक बने. 427427 आबादी वाली इस विधानसभा क्षेत्र में अगड़ी जातियों में पार्टी की अच्छी पकड़ है. विपक्षी दलों ने इस सीट पर कभी-कभी दांव लगाया है, लेकिन कभी मजबूत चुनौती नहीं पेश की है कि भाजपा पकड़ को तोड़ सके.