BIHAR ELECTION 2025 : चैनपुर से बसपा प्रत्याशी धीरज सिंह ने हाथी पर चढ़कर पहुंचे नॉमिनेशन करने, किया नामांकन दाखिल

Edited By:  |
bihar election 2025

कैमूर:बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार धीरज कुमार उर्फ भान सिंह ने शनिवार को अनोखे अंदाज में भभुआ अनुमंडल कार्यालय में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र 206 से अपना नामांकन दाखिल किया. वे हाथी पर सवार होकर रोड शो करते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया.

रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे, जो पार्टी के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस अवसर पर धीरज सिंह ने कहा कि बसपा ने उन पर भरोसा जताते हुए चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब तक जो भी जनप्रतिनिधि बने, उन्होंने केवल सायरन बजाने और जनता को ठगने का काम किया है. विकास के नाम पर सिर्फ कागजों में योजनाएं बनीं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यदि जनता ने इस बार मौका दिया तो क्षेत्र के युवाओं और किसानों के हित में कार्य करेंगे तथा जिन पंचायतों में आज भी पेयजल समस्या है, उसे दूर किया जाएगा.

धीरज सिंह ने विश्वास जताया कि इस बार चैनपुर की जनता बहुजन समाज पार्टी को भरपूर समर्थन देगी और बिहार में बसपा की मजबूत सरकार बनेगी.

कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट—