BIHAR ELECTION 2025 : बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर से राजद प्रत्याशी सुशील कुमार ने किया चुनाव प्रचार, कहा-लोगों का मिल रहा भरपूर स्नेह
बेगूसराय : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद उम्मीदवार सुशील कुमार लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. सुशील कुमार पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार के बेटे हैं जिन्हें राजद ने चेरिया बरियारपुर से वर्तमान विधायक राजवंशी महतो का टिकट काटकर चुनावी मैदान में उतारा है जबकि जदयू ने बालिका गृह कांड से चर्चा में आई पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेटे अभिषेक कुमार को मैदान में उतारा है.
राजद उम्मीदवार सुशील कुमार ने कहा कि उनका विजन क्लियर है. तेजस्वी यादव ने रोजगार और पलायन को मुद्दा बनाया है. इसी मुद्दे के तहत वह क्षेत्र में जा रहे हैं. लोगों का उन्हें भरपूर स्नेह व प्यार मिल रहा है और चेरिया बरियारपुर विधानसभा की जनता हमेशा लालू यादव और तेजस्वी यादव एवं लालटेन को प्यार दिया है. वहीं सामने की उम्मीदवार को बालिका गृह कांड की वजह से पिछले बार जनता ने उन्हें खारिज कर दिया है. वह इस मुद्दे को लेकर भी लोगों के बीच जा रहे हैं. क्योंकि एक बार लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है. उनका कोई असर यहां नहीं है. लालू यादव ने हमेशा पिछड़ों दलितों के लिए लड़ाई लड़े हैं. इसलिए यहां की जनता उन्हें भरपूर साथ दे रही है.
