BIG NEWS : चाईबासा में IED विस्फोट में शहीद जवान को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

Edited By:  |
big news

रांची:झारखंड के चाईबासा में शुक्रवार शाम नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में घायल सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गये. नक्सलियों के द्वारा किये गये हमले में शुक्रवार शाम सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर समेत 3 जवान घायल हुए थे. शहीद महेंद्र लस्कर असम के नौगांव के रहने वाले थे. उनका पार्थिव शरीर रांची लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद सीआरपीएफ कैंप में अंतिम सलामी दी गई. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार नेशहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.

बता दें कि चाईबासा में नक्सलियों ने प्रतिरोध सप्ताह के दौरान बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जिले के सारंडा वन क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार शाम को नक्सलियों द्वारा लगाए गए दोIEDविस्फोटों मेंCRPFके हेड कांस्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए. पुलिस मुख्यालय के द्वारा महेंद्र लश्कर के शहीद होने की पुष्टि की गई है. विस्फोट में सीआरपीएफ बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और सब इंस्पेक्टर रामचंद्र गोगी भी गंभीर रुप से घायल हैं. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शहीद जवान का रांची के रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद अब सीआरपीएफ 133 बटालियन में श्रद्धांजलि दी गई. यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के समठा गांव के पास शुक्रवार शाम हुई थी. जबCRPFकी 60वीं बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन पर थे. विस्फोट में घायल हुए महेंद्र लश्कर,जो असम के निवासी थे,गंभीर चोटें आईं और उन्हें राउरकेला अस्पताल ले जाया गया,जहां शनिवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया.

रांची से नैयर की रिपोर्ट--