BIG NEWS : गिरिडीह में साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 5 अपराधियों को दबोचा

Edited By:  |
big news

गिरिडीह: बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से12मोबाइल फ़ोनएवं15सिम जब्त किया गया है.

बताया जा रहा है कि पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के जरिए सूचना मिली थी कि गिरिडीह-गांडेय थाना अंतर्गत बगरा रेलवे ओवरब्रिज के समीप बालीडीह के फुटबॉल मैदान के आसपास कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा फोन के माध्यम से लोगों से ठगी की जा रही है. सूचना मिलते ही एसपी डॉ बिमल कुमार के निर्देश पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से पांच साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे whatsapp पर फर्जी APK FILE जैसे SBI CREDIT CARD UPDATE , RTO E-CHALAN, RBL CREDIT CARD UPDATE, PM KISAN YOJNA, YONO SBI BANK का APK भेज कर बैंक अधिकारी बनकर ग्राहकों से KYC UPDATE करने के नाम पर एयरटेल पेमेंट बैंक के खाता धारकों को झांसा देकर ओटीपी (OTP) प्राप्त करते थे और फिर खातों से पैसे उड़ा लेते थे. इस मामले में गिरिडीह साइबर थाना में कांड संख्या 38/2025 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में गिरिडीह जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र का तफाजुल अंसारी,नियाजी अंसारी और देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र का परवेज अंसारी,तबरेज अंसारी और जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र का आफताब अंसारी शामिल है. वहीं इनके पास से 12 मोबाइल फ़ोन,15 सिम बरामद किया गया है. गिरिडीह पुलिस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति फोन पर अपनी बैंक संबंधी जानकारी, ओटीपी या पिन साझा न करें.