BIG NEWS : तीनों सेनाओं के अध्यक्ष CDS जनरल अनिल चौहान पहुंचे रांची, रांची एयरपोर्ट पर किया गया स्वागत
Edited By:
|
Updated :18 Sep, 2025, 02:00 PM(IST)
Reported By:
रांची: तीनों सेनाओं के अध्यक्ष सीडीएस जनरल अनिल चौहान रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीडीएस का स्वागत किया गया. 19 सितंबर से शुरु हो रहे रांची में तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम ( डिफेंस एक्सपो ) कार्यक्रम में सीडीएस शामिल होंगे.
बता दें कि 19 सितंबर से रांची में तीन दिवसीय ईस्ट टेक सिम्पोजियम डिफेंस एक्सपो का आगाज हो रहा है. रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम में 19 से 21 सितंबर तक डिफेंस एक्सपोआयोजित है. इसी को लेकर सीडीएस जनरल अनिल चौहान रांची पहुंचे हैं.