BIG NEWS : लोजपा (आर ) के विधायक दल के नेता राजू तिवारी समेत कुल 9 विधायकों को राज्य मंत्री का मिला दर्जा

Edited By:  |
big news

पटना : बिहार की राजनीति में सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है. लोजपा (रामविलास) के विधायक दल के नेता सह गोविंदगंज विधायक राजू तिवारी समेत कुल 9 विधायकों को राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है. इस संबंध में संसदीय कार्य विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है.

जारी अधिसूचना के अनुसार सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक,उप मुख्य सचेतक एवं सचेतक को राज्य मंत्री के समकक्ष दर्जा और सुविधाएं दी गई है. इस फैसले को विधानसभा अध्यक्ष की ओर से भी औपचारिक मान्यता दे दी गई है,जिससे यह व्यवस्था पूरी तरह लागू हो गई है.

सरकार के निर्णय के तहत मंत्री श्रवण कुमार को सत्तारूढ़ दल का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है. वहीं विनोद नारायण झा को उप मुख्य सचेतक की जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें भी राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है.

इसके अलावा जिन विधायकों को सचेतक नियुक्त करते हुए राज्य मंत्री के समकक्ष दर्जा प्रदान किया गया है, उनमें विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, मनजीत कुमार सिंह, राजू तिवारी, सुधांशु शेखर, कुमार शैलेंद्र, रामविलास कामत, अरुण मांझी और गायत्री देवी शामिल हैं.

सरकार का मानना है कि इस कदम से विधानसभा के भीतर सत्तारूढ़ पक्ष की भूमिका और अधिक मजबूत होगी तथा सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी. खास तौर पर राजू तिवारी को मिली यह जिम्मेदारी लोजपा (रामविलास) के लिए राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है,जिससे पार्टी की प्रभावी उपस्थिति विधानसभा में और मजबूत होगी.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट—