BIG NEWS : पटना के गोपालपुर थाना के मलखाना में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख
पटना: बड़ी खबर पटना से है जहां गोपालपुर थाना के मलखाना परिसर में खड़ी जब्त गाड़ियों में शनिवार को अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से पूरे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गयी.
जानकारी के अनुसारमलखाना परिसर में विभिन्न मामलों में जब्त की गई कई पुरानी और नई गाड़ियां खड़ी थी. अचानक आग की लपटें उठने लगीं,जिसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी. देखते ही देखते आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग लगने का कारण क्या है.
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुटी हुई है. आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल वाहनों को भी बुलाया गया है. दमकलकर्मी लगातार पानी की बौछार कर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करने लगे हैं.
घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है,जो राहत की बात है. हालांकि मलखाना में खड़ी कई गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है,जिससे सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंच सकता है. पुलिस प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए,जिससे कुछ देर के लिए इलाके में यातायात प्रभावित हुआ. पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ को नियंत्रित किया गया और लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई.
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या किसी ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आग पूरी तरह बुझने के बाद मामले की गहन जांच की जाएगी और कारणों का पता लगाया जाएगा.