BIG NEWS : लातेहार पुलिस ने TSPC नक्सली संगठन के 5 कूरियर ब्यॉय को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
big news

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले में उग्रवाद के विरुद्ध जारी पुलिसिया कार्रवाई के बीच पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनTSPCके5अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी की गिरफ्तारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव से सटे जंगल से हुई है.

मामले में बालूमाथ प्रक्षेत्र के एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली इनपुट पर छापेमारी करते हुए सभी 5 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये अपराधियों में लातेहार के उपेंद्र उरांव,निरंजन उरांव,बबलू यादव व अशोक साव और चतरा के बालेश्वर उरांव शामिल है. इनके निशानदेही पर1पिस्टल, 7जिन्दा कारतूस, 3वर्दी,नक्सली पर्चा व मोबाइल बरामद किया गया. बताया कि एनटीपीसी टंडवा द्वारा बालूमाथ के आरा (मगध कोलियरी) तक कन्वेयर बेल्ट का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जिसके ठेकेदार एवं एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन कर टीएसपीसी संगठन के भास्कर उर्फ पर्वत जी के नाम से लेवी का मांग की जा रही थी साथ ही आरा में चल रहे कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य को बंद कर दिया था. इसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया था. इसी बीच सोमवार रात्रि आरा गांव से सटे जंगल में कुछ संदिग्घ लोगों के एकत्रित हुए हैं जहां मौके पर से पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी संगठन के लिए कूरियर ब्यॉय के रूप में कार्यरत थे. इधर गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों कोIPCके सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं फरारियों के विरूद्ध संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इधर छापेमारी टीम में जिला पुलिस के साथ तकनीकी शाखा की टीम शामिल रहे.