BIG NEWS : जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक बने झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Edited By:  |
big news

रांची : जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रुप में शपथ ली है. लोकभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने बंबई हाईकोर्ट के जज के रुप में कार्यरत न्यायमूर्ति महेश शरदचंद्र सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की पिछले महीने सिफारिश की थी. जस्टिस सोनाक ने 8 जनवरी को 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभाला.

जस्टिस सोनाक के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, मुख्य सचिव अविनाश कुमार और अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.

झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में महेश शरदचंद्र सोनक ने शपथ ले ली है.मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल 28 नवंबर 2026 तक रहेगा. बांबे हाईकोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक थे. 28 नवंबर 1964 में जन्मे जस्टिस सोनक प्रारंभिक शिक्षा गोवा के पणजी में स्थित डॉन बॉस्को हाईस्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने धेम्पे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीएससी की पढ़ाई की. एमएस कॉलेज ऑफ लॉ,पणजी से प्रथम श्रेणी में एलएलबी की उपाधि प्राप्त की. उन्होंने जेवियर सेंटर ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च से पुर्तगाली भाषा में डिप्लोमा भी हासिल किया.

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस के न्यायिक कैरियर की शुरुआत अक्तूबर 1988 में महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में नामांकित हुए. इसके बाद उन्होंने बांबे हाईकोर्ट की पणजी पीठ में सिविल व संवैधानिक कानून,श्रम एवं सेवा कानून,पर्यावरण कानून,वाणिज्यिक एवं कर कानून,कंपनी कानून तथा जनहित याचिकाओं के क्षेत्र में व्यापक प्रैक्टिस की. विधिक कैरियर के दौरान वे केंद्र सरकार के लिए अतिरिक्त स्थाई अधिवक्ता एवं राज्य सरकार के लिए विशेष अधिवक्ता व निगमों के लिए कानूनी सेवाएं प्रदान करते थे. उनकी विधिक दक्षता और अनुभव को देखते हुए 21 जून 2013 को उन्हें बांबे हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस का कार्यकाल इस बार करीब 11 महीने से अधिक का होगा. वैसे में नवनियुक्त चीफ जस्टिस के पूर्व की कार्यकुशलता और अनुभव से न्यायिक मामलों की सुनवाई में तेजी की उम्मीद देखने को मिल सकती है.

रांची से राहुल कुमार की रिपोर्ट ----