BIG NEWS : पटना में नीट छात्रा की हत्या मामले में DGP ने अपने आवास पर SIT के अधिकारियों के साथ की समीक्षा
Edited By:
|
Updated :30 Jan, 2026, 04:11 PM(IST)
पटना:नीट छात्रा मामले में डीजीपी विनय कुमार के आवास पर बैठक हुई है. एसआईटीकी टीम के अधिकारियों के साथ डीजीपी ने समीक्षा बैठक की है.इससे पहले मुख्यालय में भी डीजीपीने बैठक की और केस को लेकर चर्चा की.
वहीं छात्रा के परिजन भी डीजीपी आवास में मौजूद रहे. एसआईटी के कई अधिकारी मौजूद रहे. नीट छात्रा की मां ने कहा न्याय नहीं मिल रहा है. पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है.