BIG NEWS : गढ़वा में कोयल नदी में दो अलग अलग स्थानों पर 6 लोग डूबे, एक का शव बरामद, शेष की तलाश जारी

Edited By:  |
Reported By:
big news

गढ़वा: बड़ी खबर गढ़वा से है जहां कोयल नदी में दो अलग अलग जगहों पर कुल 6 लोग डूब गये. हादसे में एक की मौत हो गई. वहीं दो लोगों को बचा लिया गया. तीन अब भी लापता है. स्थानीय गोताखोर के द्वारा खोजबीन जारी है. वहीं मौके पर पुलिस पदाधिकारी,जिला प्रशासन मौजूद हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ी है.

बता दें कि पहली घटना कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गाँव से होकर गुजरी कोयल नदी में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबे. एक का शव बरामद किया गया है जबकि दो बच्चों को स्थानीय गोताखोरों ने बचाया है. दोनों का इलाज जारी है.

वहीं दूसरी घटना माझियाओं थाना क्षेत्र के मोरबे गाँव से होकर गुजरी कोयल नदी में तीन लोग डूबे. तीनों की तलाश पिछले एक घंटे से जारी है. अब तक डूबे हुए तीनों युवकों का पता नहीं चल सका है. स्थानीय गोताखोर अभी भी तलाश में है. वहीं मौके पर माझियाओ थाना,बीडीओ,सीओ मौजूद,बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद हैं. छठ पर्व को लेकर भीड़ का फी उमड़ी है. सभी गम के माहौल में है.