BIG NEWS : लातेहार पुलिस ने कुख्यात आपराधिक गिरोह राहुल सिंह गैंग के 5 गुर्गे को हथियार के साथ दबोचा
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां पुलिस ने कुख्यात व मोस्ट वांटेड आपराधी राहुल सिंह के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग के 5 गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 2 हथियार,5 जिन्दा कारतूस और 5 मोबाइल बरामद किया गया है.
मामले में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि चंदवा थाना क्षेत्र में संचालित टोरी रेलवे कोल साइडिंग में राहुल सिंह के गुर्गों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे हैं. इसके बाद एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चंदवा थाना क्षेत्र के परसही पहुंचा जहां संदिग्ध गतिविधि में लिप्त 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जहां अपराध स्वीकार किया गया. बता दें कि महज दो सप्ताह पूर्व टोरी रेलवे कोल साइडिंग में राहुल सिंह के गुर्गों द्वारा हमला कर एक कर्मी को गोली मार दी गई थी. इसके बाद पुलिस लगातार गिरोह के विरूद्ध छापेमारी कर रही थी. गिरफ्तार अपराधकर्मियों में विश्वनाथ उराव,फूलचंद खलको,तुलसी मुंडा और तनवीर अंसारी रांची जिला के विभिन्न थानाक्षेत्र निवासी हैं. वहीं संदीप यादव गुमला जिला का रहनेवाला है.